मध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश के स्कूलों में नौवीं से 12वीं की छमाही परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू होंगी

भोपाल: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू होंगी। यह पहला मौका है जब जनवरी माह में छमाही परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।हालांकि जनवरी की शुरुआत से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना भी जताई गई है।इस कारण विद्यार्थियों को ठंड के बीच परीक्षा देनी होगी।इस बार छमाही परीक्षाएं अनुगूंज और राष्ट्रीय बाल रंग के कारण जनवरी में ली जा रही है। परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो जाएगी।विद्यार्थियों को सुबह सात बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा। जहां नौवीं-दसवीं की परीक्षा दो से नौ जनवरी के बीच संपन्न होगी। समय सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। वहीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षा दो से 11 जनवरी के बीच होगी।

इनका समय सुबह साढ़े 7.30 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा।परीक्षा का समय सुबह साढ़े 7.30 बजे रखा गया है, जबकि ठंड के चलते प्रदेश के लगभग सभी जिला कलेक्टरों ने स्कूलों का समय सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से कर दिया है। ऐसे में सुबह सात बजे का समय विद्यार्थियों पर भारी पड़ सकता है।बता दें, कि लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ) की हर साल छमाही परीक्षाएं नवंबर या दिसंबर में समाप्त हो जाती थी, लेकिन पहली बार बोर्ड परीक्षा के ठीक ढाई माह पहले जनवरी में नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा आयोजित की जा रही है।

तीन बार बदली गई परीक्षा की तिथि

लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ)ने नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाओं की तिथि एक से आठ दिसंबर के बीच घोषित की थी। इस संबंध में स्कूल स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई थी। वहीं अनुगूंज कार्यक्रम चार से पांच दिसंबर तक होने के कारण परीक्षा की तारीख को डीपीआइ ने स्थगित कर दिया। इसके बाद परीक्षा की तिथि 12 से 19 दिसंबर के बीच तय की गई। फिर राष्ट्रीय बाल रंग का आयोजन 17 से 19 दिसंबर के बीच होने कारण तीसरी बार नवंबर के आखिरी सप्ताह में परीक्षा की संशोधित समय सारणी जारी कर दी गई। इसके अनुसार अब छमाही परीक्षा नए साल में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button