राज्य

गयाजी में दिल दहला देने वाली वारदात: पत्नी ने पहले पति की जीभ काटी, फिर खून पीकर हो गई फरार

गयाजी: बिहार के गयाजी जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। खिजरसराय थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश दास नाम के युवक ने पुलिस को जो बयान दिया, वह न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि अविश्वसनीय भी लग रहा है।

पत्नी ने जीभ काटकर निगली, फिर खून चाट गई!
घटना सोमवार शाम की है। 36 वर्षीय मुकेश जब घर लौटा तो पत्नी सुनीता ने जलजीरा पीने के बाद उस पर जहर पीने का शक जताया। इसके बाद वह उसे बार-बार जीभ दिखाने को कहती रही।

जब मुकेश ने थोड़ा सा जीभ बाहर निकाली, तो सुनीता ने बड़ी बेरहमी से उसकी जीभ काट डाली और उसे निगल भी गई। यही नहीं, मुंह से बहते खून को भी चाटते हुए पी गई। फिर वह मौके से फरार हो गई।

पहले बोला झूठ, फिर बताया खौफनाक सच
मुकेश ने शुरुआत में यह कहकर बात टालने की कोशिश की कि वह पंखा ठीक करते वक्त गिर गया, जिससे जीभ कट गई। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा सच बताया, जिससे पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

सुनीता की हरकतों से पहले भी था परेशान
मुकेश ने दावा किया कि उसकी पत्नी सुनीता कई बार अजीब हरकतें करती रही है। एक बार वह अपनी बेटी को गोद में लेकर पहली मंजिल से कूद गई थी, मगर दोनों को खरोंच तक नहीं आई।

एक अन्य घटना में, सुनीता ने ताले लगे कमरे से बिना ताला खोले बेटी को लेकर बाहर निकलने का दावा किया। इन हरकतों से परेशान होकर भी मुकेश ने कभी किसी से कुछ नहीं कहा था, क्योंकि उसे डर था लोग उसे पागल समझेंगे।

तीन बच्चों की मां, फिलहाल फरार
मुकेश और सुनीता के तीन बच्चे हैं (दो बेटे, एक बेटी), जिनकी उम्र 12 साल से कम है। फिलहाल बच्चे अपने दादा-दादी के पास हैं। घटना के बाद से सुनीता फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button