टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Delhi-NCR समेत उत्तर भारत में बढ़ी गर्मी, कुछ राज्यों में लू का अलर्ट, जानें अगले कुछ दिनों में मौसम का हाल?

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी अब तीव्र रूप से महसूस होने लगी है। मार्च महीने में ही गर्मी का असर अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास करा रहा है। उत्तर भारत के राज्यों जैसे हरियाणा, राजस्थान, यूपी और बिहार में दिन के समय मौसम में धूप और छांव का मिश्रण देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में तेज गर्म हवाओं यानी लू का भी अलर्ट है।

हीटवेव का अलर्ट

राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से अधिक है। आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा। आज यानी गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है। स्काईमेट के अनुसार पिछले 2-3 दिनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है।

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में मौसम में बदलाव आ चुका है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू और कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। आईएमडी के अनुसार काले बादल छाए रहेंगे और मौसम में लगातार बदलाव होता रहेगा।

यूपी में बढ़ता तापमान

उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिन में तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक 27 और 28 मार्च को मौसम में बदलाव आ सकता है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंचने का अनुमान जताया है।

बिहार और राजस्थान में तेज गर्मी का अलर्ट

बिहार में भी मौसम में बदलाव आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही हो सकती है जिससे तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है। हालांकि तेज धूप से तापमान में वृद्धि हो सकती है। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। वहीं राजस्थान में भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है जिससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है। जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले 48 घंटों के भीतर 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ और गर्म रहेगा।

Related Articles

Back to top button