नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में भले ही गर्मी का प्रकोप बढ़ा है, लेकिन राहत की बात ये है कि अभी तक हीट वेव यानी गर्मी की लहर की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. इस समय प्रदेश में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. पंजाब में सोमवार को बठिंडा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि मंगलवार को पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 106 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 146 है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 171 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 141 है.