राज्यराष्ट्रीय

‘वैलेंटाइन डे’ पर इश्क की खौफनाक दास्तान: निक्की के पिता ने कहा- हत्यारे साहिल को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए

नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे पर इश्क की खौफनाक दास्तान सामने आने पर एक बार फिर से दिल्ली बदनाम हुई। दरअसल, निक्की हत्याकांड में अब मृतका के पिता का बयान सामने आया है। दिल्ली में निक्की यादव की उसके प्रेमी की ओर से हत्या किए जाने की घटना पर पिता सुनील यादव ने बतायाकि एक महीने पहले वो घर आयी थी और हमारी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। हत्यारे को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में मुझे कल ही यह सब पता चला।

निक्की के पिता ने कहा उनका गुरुग्राम में मोटर रिपेयरिंग का कारोबार है। बीते शनिवार सुबह से बेटी का फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। जब बेटी से बात नहीं हुई तो उन्होंने निक्की के दोस्त से बात की और उसने बताया कि उसने निक्की को आखिरी बार साहिल के साथ देखा था।

बता दें कि दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में 24 वर्षीय एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में बंद कर दिया और उसके बाद उसी दिन दूसरी महिला से शादी करने के लिए चला गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल गहलोत दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मित्रांव गांव का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना वेलेंटाइन डे के दिन सामने आई और आरोपी की निशानदेही पर मंगलवार सुबह रेफ्रिजरेटर से 23-वर्षीया महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि साहिल ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि उसकी शादी किसी दूसरी महिला से तय हो गई है।

जब निक्की को उसकी शादी के बारे में पता चला, तो उसकी साहिल के साथ तीखी बहस हुई, जिसके कारण साहिल ने उसकी हत्या कर दी। एक सूत्र ने कहा कि महिला हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। यह दावा किया गया है कि वह पुरुष को किसी अन्य महिला से शादी करने पर कानूनी मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी।” पुलिस ने कहा कि यह जोड़ा पिछले कुछ वर्षों से रिश्ते में था और निक्की, साहिल से शादी करना चाहती थी।

Related Articles

Back to top button