उत्तर प्रदेशराज्यरायबरेली

सुल्तानपुर आइमा में राधा-कृष्ण मंदिर का लोकार्पण, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

रायबरेली : ग्रामसभा सुल्तानपुर आइमा में मंगलवार को एक भव्य राधा-कृष्ण मंदिर का लोकार्पण हर्षोल्लास और धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। मंदिर का निर्माण श्री अमित द्विवेदी (निवासी एम्स, रायबरेली) द्वारा अपने माता-पिता की प्रेरणा से कराया गया। कार्यक्रम में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनकर भगवान की झांकियों के साथ नृत्य करते हुए निकले। राधा-कृष्ण की मोहक झांकियां, भजन मंडली और भक्तिरस से भरे आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया।

अमित द्विवेदी अपने परिवार के साथ पूरे कार्यक्रम में सक्रिय रहे। कार्यक्रम में सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ के मुख्य कार्याधिकारी अनिल द्विवेदी अपनी पत्नी अनामिका द्विवेदी और पुत्र अर्जुन द्विवेदी के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत पूजन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन ने ग्रामसभा में एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। स्थानीय लोगों ने अमित द्विवेदी के इस कार्य की सराहना की और कहा कि यह मंदिर अब ग्राम का प्रमुख आस्था केंद्र बनेगा।

Related Articles

Back to top button