उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

पांचवीं की किताब में छापा अधूरा राष्ट्रगान, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शित

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्‍बी के एक परिषदीय स्‍कूल से कक्षा 5 की किताब में अधूरा राष्‍ट्रगान प्रकाशित किए जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद शील प्रिंटर्स, आगरा के AD बेसिक, मथुरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी ( बीएसए) को नोटिस जारी किया गया है।

कक्षा पांच की वाटिका 5 में आखरी पेज पर मुद्रित राष्ट्रगान में ‘उत्कल बंग’ शब्द नहीं छपे हैं। कौशाम्बी से यह मामला प्रकाश में आने के बाद मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, सोनभद्र, शामली, कौशाम्बी, बांदा और चित्रकूट से जानकारी मांगी गई है। बता दें कि पाठ्य पुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी और बीएसए कौशाम्बी की तरफ से प्रिंटर को नोटिस जारी किया गया है। 

कैसे प्रिंट होके बटती हैं किताबें :

दरअसल, जिस जिले में प्रेस होता है, वहां के बीएसए और एडी बेसिक किताबें प्रिंट होने के पहले उसका प्रूफ चेक करते हैं। किताबें छपने के बाद उसी जिले के एडी बेसिक और बीएसए किताबें रिलीज करते हैं और यहीं से दोनों के हस्ताक्षर से सैम्पल संबंधित जिलों को भेजे जाते हैं ताकि जिलों में कमेटी इससे मिलान कर सके। इस किताब का प्रूफ ठीक है लेकिन छपी किताबों का जो सैम्पल भेजा गया है उसमें यह गलती दिख रही है।

Related Articles

Back to top button