शार्दुल-भुवी के चलते भारतीय टीम ने जीता मैच, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा
स्पोर्ट्स डेस्क : शार्दुल ठाकुर (चार विकेट), भुवनेश्वर कुमार (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद ऋषभ पंत (78 रन, 62 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के), शिखर धवन (67 रन, 56 गेंद, 10 चौके) की पारी से भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे में 7 रन से मात दी.
इसके साथ भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 48.2 ओवर में सभी विकेट गिराने पर 329 रन बना पाई.
इंग्लैंड को जीत के लिए 330 रन का टारगेट मिला था. लेकिन इंग्लैंड 50 ओवर में 9 विकेट पर 322 रन बना सका. इंग्लैंड को पहला विकेट का झटका जेसन रॉय के रूप में लगा जो 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गये.
भारत को दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में मिला जो भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. भारत को तीसरी विकेट की सफलता बेन स्टोक्स के रूप में मिला जो 35 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे.
भारत को चौथा विकेट जोस बटलर के रूप में मिला जो 15 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. पांचवां विकेट लियाम लिविंगस्टोन के रूप में गया जो 36 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गये.
डेविड मलान ने 48 गेंदों पर अपना पहला वनडे इंटरनेशनल अर्धशतक मारा, लेकिन दो गेंदों के बाद वो शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. मोइन अली 29 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे.
आदिल रशीद 19 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गये. सैम कुर्रन ने 83 गेंदों पर नाबाद 95 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये आई टीम इंडिया ने 8 ओवर में 50 से अधिक रन जोड़े. रोहित शर्मा ने शिखर धवन ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. शिखर धवन ने सिर्फ 44 गेंदों में सीरीज का दूसरा अर्धशतक जड़ा. अगले 6 ओवर में दोनों ने मिलकर 50 रन और जोड़े और इस तरह 14 ओवर में टीम के 100 रन पूरे हो गये.
हालांकि, अगले ही ओवर में रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गये. शिखर धवन 67 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गये.
विराट कोहली 7 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हो गये. केएल राहुल 7 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर मोइन अली को कैच थमा बैठे. ऋषभ पंत ने लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतक मारा. उन्होंने 44 गेंदों पर अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. पंत 62 गेंदों में 78 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे.
हार्दिक पांड्या ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा, जिसमे 4 चौके और 3 छक्के थे. हालांकि, पांड्या 44 गेंदों में 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गये. शार्दुल ठाकुर 30 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. क्रुणाल पांड्या 25 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर जेसन रॉय को कैच थमा बैठे.
प्रसिद्ध कृष्णा बिना रन बनाए मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गये. इस वनडे के लिये इंग्लैंड टीम ने एक बदलाव करते हुए टॉम कुर्रन की जगह मार्क वुड को टीम में जगह दी. वहीं, टीम इंडिया में भी एक बदलाव करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव की जगह योर्कर किंग टी नटराजन को टीम में शामिल किया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos