मनोरंजन

चंडीगढ़ में भी टैक्स फ्री हुई कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

चंडीगढ़: कश्मीरी पंडितों के पलायन और उत्पीड़न पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश के कई राज्यों के बाद अब चंडीगढ़ में भी कर मुक्त कर दिया गया है। यूटी प्रशासक की तरफ से यह आदेश जारी किया गया, जो सोमवार से लागू हो जाएगा। प्रशासक की तरफ से जारी आदेश में फिल्म को स्टेट टैक्स से भी छूट दी गई है।

फिल्म को कर मुक्त करने के लिए पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इस फिल्म का जिक्र कर चुके हैं। सप्ताह के अंत के साथ ही फिल्म 100 करोड़ के कारोबार का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

प्रशासक के आदेश के बाद यूटी एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने चंडीगढ़ में इस फिल्म पर लगने वाले यूटीजीएसटी को माफ कर दिया है। निर्देशों के अनुसार, मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थिएटर संचालक लोगों से यूटीजीएसटी चार्ज नहीं करेंगे और यूटीजीएसटी के कम करने के बाद जो टिकट का दाम होगा, उसी कीमत पर टिकटों की बिक्री की जाएगी। आदेश चार माह तक प्रभाव में रहेंगे।

इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म
‘द कश्मीर फाइल्स’ को आठ राज्यों में अब तक कर मुक्त किया जा चुका है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को मिलाकर यह संख्या नौ हो गई है। सबसे पहले हरियाणा सरकार ने फिल्म को कर मुक्त किया था और छह महीने तक की राहत दी है। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा में भी फिल्म को कर मुक्त किया जा चुका है।

चंडीगढ़ के प्रशासक ने देखी ;द कश्मीर फाइल्स’
पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने रविवार को राजभवन स्थित गुरुनानक देव सभागार में ‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म देखी। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद सत्यपाल जैन व राजभवन का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button