उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आधी रात प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी कुएं में गिरा, फिर ऐसी बचाई गई जान

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजनौर के माती इलाके में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना मंहगा पड़ गया। रविवार की रात को वह प्रेमिका के घर के पास चोरी चुपके पहुंचा ही था कि घने कोहरे के चलते कुएं में गिर गया। युवक के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया। प्रेमी को कुएं में गिरा देख प्रेमिका ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर की मशक्कत के बाद भी प्रेमी को कुएं से बाहर नहीं निकाल पाई तो कुएं के पास ही बैठकर रोने चिल्लाने लगी। चिल्लाहट सुनकर आसपास के कुछ लोग भी जुट गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे युवक को कुएं से बाहर निकाला।

माती इलाके में एक युवक रविवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। कोहरे के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। इसी बीच प्रेमी सड़क किनारे बने कुएं में गिर गया। प्रेमी के कुएं में गिरने की बात पता चलते ही प्रेमिका आनन- फानन में कुएं के पास पहुंची। प्रेमी को करीब 40 फिट गहरे कुएं में गिरा देख उसके होश उड़ गए। पहले तो पकड़े जाने के डर से प्रेमिका ने चुपके से प्रेमी को कुएं से बाहर निकालने की तरकीब अपनाई। लेकिन सफलता नहीं मिली। कई प्रयास के बाद भी वह उसे बाहर नहीं निकाल पाई। काफी समय बीतने के बाद वह कुएं के पास ही बैठकर चीख पुकार मचाने लगी। चीख पुकार सुन आसपास के कुछ लोग मौक पर आ गए। गांव के लोगों को जुटता देख पहले तो डर के कारण वह टालमटोल करने लगी। बार- बार पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। इसपर लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी कुएं में डाली और जीप से खींचकर युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबकि गनीमत थी कि कुएं में पानी नहीं था नहीं तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता।

Related Articles

Back to top button