उत्तर प्रदेशराज्य

गर्लफ्रेंड की हत्या कर बेखौफ बोला सिरफिरा आशिक: ‘धोखा देने की सजा सिर्फ मौत’ कब्रिस्तान में मिली लाश

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में एक बेहद डरावनी घटना देखने को मिली। एक सिरफिरे आशिक ने बेधड़क अपनी प्रेमिका का गला काट दिया जिसके बाद भी उसके चेहरे पर जरा पछतावा नही और इस बीच प्रेमी का कहना है कि उसकी प्रेमिका आसमां ने उसको धोखा दिया था, इसलिए उसको मौत के घाट उतार दिया। आसमां के प्रेमी अदनान को जब पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अदनान उर्फ बल्लू ने अपना जुर्म कबूल किया और बोला,’ मोहब्बत में धोखा दे दिया और धोखा देने की सजा सिर्फ एक ही है मौत’

हत्या के बाद कब्रिस्तान के अंदर महिला का लहूलुहान शव पड़ा मिला था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि शादीशुदा मृतिका आसमां से अदनान के अवैध संबंध थे. चरित्र पर शक करने के चलते अदनान ने गला रेत कर आसमां की बेरहमी से हत्या की है।

आरोपी अदनान ने कहा ‘खलनायक फिल्म देखकर बल्लू बलराम बना हूं। प्यार और दोस्ती में धोखा देने वालों का कत्ल करने में कोई गुरेज नहीं है। प्रेमिका ने धोखा दिया तो उसे मौत के घाट उतार दिया है और अगर घरवालों को किसी ने परेशान किया तो उसे बम से उड़ा दूंगा। मृतका पहले से शादीशुदा थी, लेकिन पहले पति को छोड़कर पिछले 3 साल से अपने आरोपी आशिक के साथ खुर्जा के कालिंद्री कुंज बना रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button