अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

एमएलए कृष्णानंद राय हत्याकांड का मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल इनामी बदमाश राजधानी लखनऊ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को मार गिराने में सफलता हासिल की है। यह बदमाश मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी था। कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था।

बताया जाता है कि मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद हनुमान पांडेय मुख्तार अंसारी के गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। हनुमान पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के गैंग डी-5 का सबसे सक्रिय सदस्य था। वो मुख्तार के साथ मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह समेत 2 लोगों की हत्या के मामले में भी आरोपी था। रविवार सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर में एसटीएफ ने राकेश पांडे का एनकाउंटर किया है।

आपको बता दें कि हनुमान पांडेय चर्चित बीजेपी नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आरोपी था। 2005 में विधायक रहे कृष्णानंद राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वो 29 नवंबर, 2005 को करीमुद्दीनपुर इलाके के सोनाड़ी गांव में एक क्रिकेट मैच के उद्धाटन में पहुंचे थे। बताया जाता है कि उस दिन बारिश हो रही थी और वो अपनी बुलेट प्रूफ कार छोड़ अपने साथियों के साथ सामान्य गाड़ी से चले गए थे।

मैच का उद्घाटन करने के बाद शाम करीब 4 बजे वो अपने गांव गोडउर लौट रहे थे कि तभी बसनियां चट्टी के पास उनके काफिले को कुछ लोगों ने घेर लिया और AK 47 से फायरिंग कर दी। इसमें कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और अन्य के हत्याकांड में भी मुख्तार के साथ आरोपी था। एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे का लंबा आपराधिक इतिहास था । राजधानी लखनऊ समेत जनपद रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। 

Related Articles

Back to top button