जीपीएस संस्थान के प्रबंधक ने गरीबों में बांटा राशन
रामसनेहीघाट: जेबीएस संस्थान मालिनपुर के प्रबंधक अंगद कुमार सिंह द्वारा सोमवार को लाकडाउन के दौरान बदहाली की जिंदगी जी रहे लोगों के घरों पर पहुंचकर राशन सामग्री का वितरण किया, तथा लोगों से अपील की कि वह ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोरोना जैसी महामारी जल्दी से जल्दी खत्म हो जिससे आम जिंदगी वापस लौट सकें।
सिंह ने भिटरिया के प्रेम नगर में शादी विवाह के दौरान नाच गाकर अपना भरण-पोषण करने वाले परिवारों को राशन सामग्री वितरित की, इसी तरह रामसनेहीघाट में रह रहे चार किन्नर परिवारों को भी राशन सामग्री वितरित की इस मौके पर उन्होंने मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया,इस दौरान राकेश कुमार सिंह,इंद्र प्रताप सिंह,राम किशोर वर्मा सहित संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी कड़ी में तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने भी विभिन्न गांव में पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट एवं राशन सामग्री वितरित की।
जय गुरुदेव संस्थान ताला की ओर से भी क्षेत्र में लगातार राशन वितरण किया जा रहा है। श्रीनाथ सेवा संस्थान कोटवा सड़क के मिथिलेश कुमार वर्मा ने भी आज दर्जनभर गांवों में पहुंचकर राशन सामग्री वितरित की।