दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट और घना कोहरा (Fogg) जारी है। लोग ठंड से बचाव के लिए आग का सहारा ले रहे हैं। इस कड़कड़ाती ठंड के मारे लोगों का बुरा हाल है। लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। तो वहीं स्कूलों में ठंडी की छुट्टियां भी शुरू हो गई है। तो चलिए आपको बताते हैं मौसम का हाल।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली में बढ़ती ठंड को लेकर स्कूलों (School) में शीतकालीन छुट्टियों को लेकर घोषणा की थी। जिसके मुताबिक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। अगर हम बात करें देश के अन्य राज्यों कि तो असम हो या फिर उत्तर प्रदेश या फिर यूपी का गोरखपुर हर जगह भीषण ठंड ने लोगों की हालत ख़राब कर रखी है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सर्द हवाएं तेज हो गई हैं तो वहीं गलन के साथ ठंड भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि बिहार में भी कड़ाके की ठंड के चलते लोग काफी परेशान है। वहीं इस ठंड में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों को 26 से 31 दिसंबर 2022 तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।