राज्य

नाबालिग ने पहाड़ी से छलांग लगाकर की आत्महत्या, परिवार ने मोबाइल दिलाने से किया था मना

मुंबई। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय एक किशोर ने परिवार द्वारा कथित तौर पर मोबाइल फोन नहीं दिलाए जाने से क्षुब्ध होकर एक पहाड़ी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को दो व्यक्तियों ने साजापुर क्षेत्र में पहाड़ी के नीचे चट्टानी सतह पर अथर्व तायडे का बेजान शरीर पड़ा हुआ देखा।

वे तायडे को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि तायडे ने परिवार द्वारा मोबाइल फोन खरीदने से मना करने के बाद आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि तायडे मूल रूप से बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद का रहने वाला था और साजापुर इलाके में रह रहा था। पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

एक दूसरे मामले में शहाड और आंबिवली रेलवे स्टेशन के बीच एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला। यहां एक मेल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री को चोर ने नीचे गिरा दिया। चोर द्वार मोबाइल फोन छीनने की कोशिश में यात्री ट्रेन से नीचे जा गिरा। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने की वजह से उसका पैर कट गया। चौंकाने वाली बात यह है कि चोर ने घायल यात्री से 20,000 रुपये का फोन लूट लिया और वहां से फरार हो गया। मृतक यात्री की पहचान गौरच रामदास निकम के रूप में हुई है। वह 26 साल का था। नासिक जिले का रहने वाला था।

दरअसल यात्री तपोवन एक्सप्रेस से नासिक की ओर जा रहा था, तभी आंबिवली स्टेशन के पास एक 16 वर्षीय नाबालिग चोर ने यात्री निकम के हाथ पर वार करके उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। इस वार से गौरच निकम नीचे गिर पड़े और उनका बायां पैर ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया। जिससे उनका पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। इस घटना के बाद भी आरोपी नहीं रुका। उसने घायल गौरच को लाठियों से पीटा और उनसे 20,000 रुपये का फोन जबरन छीन लिया। कल्याण रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला (सीआर संख्या 999/25, धारा 307, 309 (4) बीएनएस) दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button