बिहार
सीवान में गश्ती टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक सिपाही की मौत
सीवान में गश्ती टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक सिपाही की मौत
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह बदमाशों ने गश्ती टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वहीं गोली की आवाज सुनकर खिड़की से देख रहे एक अधेड़ को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद बाइक सवार बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए. मृत सिपाही वाल्मीकि यादव (39 वर्ष) सिसवन पुलिस स्टेशन में सिपाही के पद पर तैनात था. वह पटना जिले के मसौढ़ी का रहने वाला था.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।