कार्तिक का महीना शुरू, विष्णु पूजन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
ज्योतिष : आज से यानि 1 नवम्बर 2020 से कार्तिक का महीना प्रारम्भ हो चुका है। कार्तिक महीने में की गई प्रार्थना और पूजन सीधे भगवान विष्णु तक पहुंचती है। इस महीने की सबसे अच्छी बात यह है कि इस माह में भगवान विष्णु धरती पर जल में निवास करते हैं। इसलिए प्राचीन काल से परंपरा रही है कि लोग सूर्योदय से पूर्व ही नदी या तालाब में जाकर स्नान करते हैं और वहीं पर तिल के तेल या घी से दीपक जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करके दीप को दोने में रखकर जल में प्रवाहित कर देते हैं। यह सुंदर नजारा आज भी गांवों में देखने को मिल जाता है। आपके आस-पास नदी-तालाब नहीं है तो आप घर पर भी सूर्योदय पूर्व स्नान करते भगवान विष्णु की पूजा करें और दीप जलाएं। इससे भी पुण्य के भागी बनेंगे।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही 4 साल की बच्ची का वीडियो, पीएम ने की तारीफ
मछली खाना वर्जित
कार्तिक महीने में भगवान विष्णु जल में निवास करते हैं इसलिए इस महीने में मनुष्य को सात्विक भाव बनाए रखते हुए मांस-मछली के सेवन से परहेज रखना चाहिए। यही वजह है कि बहुत से लोग कार्तिक मास में मछली नहीं खाते हैं। विष्णु पुराण के अनुसार भगवान विष्णु का पहला अवतार मत्स्य यानी मछली का है। कार्तिक में वह अपने इसी रूप में जल में वास करते हैं इसलिए शास्त्रों में कहा गया है कि कार्तिक में मछली खाने से बचना चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare