टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए कैप्टन प्रांजल का पार्थिव शरीर लाया गया बेंगलुरु, कल पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

बेंगलुरुः जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन एम. वी. प्रांजल का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेंगलुरु लाया गया। कैप्टन प्रांजल (29) बुधवार को राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। मैसूर निवासी कैप्टन प्रांजल ‘63 राष्ट्रीय राइफल्स’ के अधिकारी थे।

कैप्टन प्रांजल का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात को एचएएल हवाई अड्डे पर लाया गया। हवाई अड्डे पर कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और मंत्री के.जे. जॉर्ज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने भी श्रद्धांजलि दी। हवाई अड्डे पर कैप्टन प्रांजल का परिवार भी मौजूद था। मेंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) के सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक एम वेंकटेश के बेटे प्रांजल ने अपनी स्कूली शिक्षा दक्षिण कन्नड़ जिले के सुरथकल में पूरी की थी।

एमआरपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘हम शहीद कैप्टन प्रांजल के बलिदान की सराहना करते हैं। उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान कर दिया।” रक्षा सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन प्रांजल के पार्थिव शरीर को बन्नेरघट्टा स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। शनिवार सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button