टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

बीआईसी में जेके टायर फेस्टिवल में दिखेगा सबसे चर्चित चालकों का जलवा 

ग्रेटर नोएडा । बहुप्रतिक्षित जेके टायर फेस्टिवल ऑफ़ स्पीड (जेकेएफओएस) का आयोजन इस सप्ताहांत यहां के मशहूर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होगा. रफ्तार और रोमांच के इस महाकुम्भ में भारत के सबसे चर्चित रेसर्स के साथ-साथ दुनिया भर में अपनी चमक बिखेर चुके स्टार चालकों का जमावड़ा लगेगा. जेके टायर फेस्टिवल ऑफ़ स्पीड का मार्की इवेंट-एक्स1 रेसिंग लीग पावर्ड बाई जेके टायर होगा. इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल देश और दुनिया के मशहूर चालक एक नए युग की शुरुआत का गवाह बनेंगे. एक्स1 लीग दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी बेस्ड मोटरस्पोर्टस लीग है.
शनिवार से फेस्टिवल ऑफ़ स्पीड में होंगे रोमांचक रेस, लाइव एंटरटेंमेंट और सांसें रोक देने वाले स्टंट
भारत के पहले एफ-1 चालक नारायण कार्तिकेयन के अलावा एक्स1 रेसिंग लीग में फोर्स इंडिया के पूर्व चालक टोनी लुइजी, मलेशिया के हीरो एलेक्स यूंग और महान एफ-1 चालक निकी लाउदा के बाटे मथायस अपनी चमक बिखेरेंगे और उम्मीद है कि रविवार को 35 हजार से अधिक दर्शक अपनी सांसें रोके इस लीग का मजा लेंगे. हर टीम में एक इंटरनेशनल मेल, इंटनेशनल फीमेल, इंडियन इंटनेशनल और दो इंडियन डोमेस्टिक ड्राइवर्स होंगे. जेकेएनआरसी अपने अस्तित्व के 22वें साल में है और इसके तहत साल भर चलने वाले एलजीबी फार्मूला 4 और जेके टायर सुजुकी जिक्सर कप मुकाबले भी होंगे. चेन्नई के एमस्पोर्ट टीम के साथी और प्रतिद्वंद्वी विष्णु प्रसाद और रघुल रंगास्वामी के बीच ग्रैंड फिनाले में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.
विष्णु 68 अंकों के साथ लीड पर हैं जबकि रघुल उनसे पांच अंक पीछे हैं. दोनों अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक्स1 लीग में भी हिस्सा ले सकते हैं. एक्स1 में टीम बेंगलुरू के लिए नयन चटर्जी और अश्विन दत्ता (टीम दिल्ली) भी होंगे. विष्णु और रंगास्वामी इन्हीं के साथ डोमेस्टिक चालकों के तौर पर कमाल दिखा सकते हैं. अन्य लोकल टैलेंट में अग्रणी रैली चालक गौरव गिल (टीम दिल्ली), युवा चालक अर्जुन मेनेनी (बेंगलुरू) और कुश मेनेनी (मुम्बई) भी लीग के तहत दिखेंगे. जेके टायर सुजुकी जिक्सर कप में पुणे के तनय गायकवाड के खाते में 54 अंक हैं. इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे तनय खिताब के दावेदार नजर आ रहे हैं.
बेंगलुरू के सैयद मुजामिल अली छह अंक पीछे हैं लेकिन वह भी सप्ताहांत में वर्चस्व कायम करने का प्रयास करेंगे. जेकेएफओएस में बाइक लवर्स के लिए भी इंटरनेशनल फ्लेवर है. इस साल यहां हो रहा एशिया कप ऑफ़ रोड रेसिंग में जापान, भारत, नेपाल और फिलिपींस के नामी बाइक राइडर्स हिस्सा लेंगे और एफआईएम द्वार मान्यता प्राप्त इवेंट की अंक तालिका में स्थिति मजबूत करने का प्रयास करेंगे. बीते साल की तरह इस साल भी सुपर बाइक्स भी जेके सुपरबाइक कप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. इसमें 1000 सीसी और 600 सीसी क्लास में मुकाबले के देश के 50 के करीब टॉप राइडर्स ने पंजीकरण कराया है. हार्डकोर रेसिंग के अलावा जेकेएफओएस में स्टंट शो सहित पूरा एंटरटेंमेंट पैकेज होगा. स्टंट शो की अगुवाई डेनमार्क के माइक जेनसन करेंगे जबकि इसके अलावा बीआईसी में डीजे म्यूजिक और पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी द्वारा विशेष प्रस्तुति होगी.  जेके टायर मोटरस्पोटर्स के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा कि यह सप्ताहांत स्पेशल है और एक्स1 लीग इस सप्ताहांत का सबसे बड़ा आकर्षण होगा. 

Related Articles

Back to top button