
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक महिला कुछ नकदी और जेवर लेकर अपने पति के चचेरे भाई के साथ कथित तौर पर भाग गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अर्जुन नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी लक्ष्मी पड़ोस में रहने वाले उसके चचेरे भाई के साथ घर छोड़कर भाग गई है। शिकायत में अर्जुन ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी अपने साथ 15 हजार रुपये नकदी और कुछ जेवर लेकर गई है।
अर्जुन ने कहा है कि लक्ष्मी को खोजने और फोन पर उससे संपर्क करने की उसकी सभी कोशिशें विफल रहीं, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वह वाहनों की पुताई का काम करता है और उसने 2017 में ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी क्षेत्र के जारचा गांव की मूल निवासी लक्ष्मी से शादी की थी। शिकायत के अनुसार, अर्जुन और लक्ष्मी के तीन बच्चे (दो बेटी और एक बेटा) हैं और वह उन्हें छोड़कर चली गई है।
हापुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने कहा, “हमने पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। महिला और उसके कथित प्रेमी का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।”