राजस्थानराज्य

जोधपुर सिलेंडर धमाके में घायल दूल्हे की मां ने भी तोड़ा दम, अब तक 18 लोगों की गई जान

जोधपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले के सिलेंडर ब्लास्ट मामले में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. शेरगढ़ के भूंगरा गांव में हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आए लोगों में से 6 लोगों ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जोधपुर जिला ग्रामीण एसपी अनिल कयाल (SP Anil Kayal) ने बताया कि हादसे के कारण जान गंवाने वालों में 9 बच्चे, 8 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

34 मरीजों का इलाज जारी
एसपी ने यह भी बताया कि 34 मरीजों का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी है. इनमें से पांच मरीजों की हालत गंभीर(serious condition) बनी हुई है. सोमवार को जिन लोगों ने दम तोड़ा, उनमें दूल्हे की मां धापू कंवर भी शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि सोमवार को जिन लोगों की जान गई, उनमें लोकेंद्र सिंह, किरण कंवर, धापू कंवर, जस्सू कंवर, जमुना कंवर और गवरी देवी का शामिल हैं. मरने वालों में जमुना कंवर दूल्हे सुरेंद्र सिंह की पड़ोस में रहने वाली महिला है. गंभीर मरीज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.

तनाव में परिवार
अस्पताल के वेटिंग रूम में पीड़ित परिवारों (victim families) के लोग अपनों की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. उनके चेहरों पर उन लोगों के जाने का गम भी साफ नजर आ रहा है, जिनकी अब तक इस हादसे में मौत हो चुकी है. वहीं, महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) की सुपरिटेंडेंट डॉ. राजश्री बेहरा ने बताया कि प्लास्टिक सर्जन डॉ. रजनीश गलवा के नेतृत्व में लगातार डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है.

केंद्रीय मंत्री पहुंचे घायलों को देखने
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली जाने से पहले एक बार फिर सोमवार को अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से बात कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं, शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर ने भूंगरा गांव में हादसे वाली जगह का पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

साथ ही विधायक मीना कंवर ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी से अपना एक दिन का वेतन आर्थिक सहायता के तौर पर देने की अपील की है.

निशुल्क एंबुलेंस सेवा कराई गई है उपलब्ध
जोधपुर एंबुलेंस चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि इस हादसे के जान गंवाने वालों की डेड बॉडी उनके गांव तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है.

Related Articles

Back to top button