प्रेम के जाल में फंसी मां ने पति को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, 5 अनाथ बच्चे और खंडहर में लाश का सनसनीखेज सच!

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
कहां की है घटना?
यह मामला सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कोलकी कलां का है। घटना 6 सितंबर 2025 की है। मृतक का नाम सोनू था।
क्या था पूरा मामला?
सोनू की पत्नी बेबी और शुभम नामक युवक के बीच पिछले 7 महीने से अवैध संबंध चल रहे थे। शुभम अक्सर बेबी के ससुराल और मायके आता-जाता था। सोनू को इस रिश्ते पर शक था और वह इन दोनों के मिलने से नाराज रहता था।
5 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की जिद
सोनू और बेबी के पांच बच्चे हैं – दो बेटे और तीन बेटियां। इसके बावजूद बेबी प्रेमी शुभम के साथ ही रहने पर अड़ी रही। 4 सितंबर को शुभम बेबी को उसकी ससुराल से उसके मायके छोड़ आया। जब सोनू अपनी पत्नी को वापस लाने उसके मायके गया, तो बेबी ने साफ मना कर दिया।
ऐसे रची गई हत्या की पूरी साजिश
अपनी पत्नी के व्यवहार से दुखी सोनू रात में मायके के आंगन में ही सो गया। सुबह उसकी लाश पास के खंडहर जैसे कमरे में फंदे से लटकी मिली। पुलिस को शुरुआत में मामला आत्महत्या जैसा लगा, लेकिन भाई ओमपाल की शिकायत ने शक की सुई घुमा दी।
कैसे हुआ खुलासा?
सोनू के भाई ओमपाल ने पुलिस में शिकायत दी कि भाभी बेबी और शुभम ने मिलकर हत्या की है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां शुभम ने सब कुबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने और बेबी ने मिलकर सोनू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
क्या हो रही है कार्रवाई?
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई के तहत उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।