नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके (Delhi’s Narela area) में 8 साल की बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने अनवर नाम के आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) में बच्ची को अपने साथ ले जाता दिखा था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उसकी पहचान की. पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़िता का परिवार (victim’s family) आसपास ही रहता है. बच्ची के भाई के साथ आरोपी का विवाद हो गया था. आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का बच्ची के भाई के साथ विवाद (dispute with girl’s brother) चल रहा था.
बच्ची के भाई ने आरोपी की पिटाई कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने उसकी बहन की हत्या कर दी. शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस को 8 साल की बच्ची के लापता होने की खबर मिली. पुलिस का कहना है कि बच्ची के घर से लगभग 150 मीटर दूर सड़क के CCTV फुटेज चेक किए गए, इसमें पता चला कि एक आरोपी बच्ची को अपने साथ ले जा रहा है.
इसके बाद पुलिस ने छानबीन कर आरोपी की पहचान की. रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) देवेश कुमार महला ने बताया कि पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने बच्ची की हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्ची के भाई से बदला लेने के लिए बच्ची को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. सूचना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की.
पोस्टमॉर्टम में बच्ची का गला घोंटने और सिर के फ्रैक्चर की जानकारी मिली है. वहीं यौन उत्पीड़न का मामला नहीं सामने आया है. पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था, इसके बाद हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि बच्ची की हत्या का आरोपी उसके पड़ोस में ही रहता है. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या का आरोपी एक अन्य व्यक्ति को बनाया, लेकिन जांच में उस व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पाई गई.