राज्य

कोटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हत्या, समर्थकों ने शवगृह के बाहर किया जमकर हंगामा

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) से लगते चितौड़गढ़ जिले के रावतभाटा कस्बे में सोमवार को सनसनीखेज घटना हुई है। जहां कोटा जिले के बोराबांस गांव के देवा गुर्जर (Deva Gurjar Murder) उर्फ देवा डॉन की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि शाम लगभग 5.30 बजे कुल्हाड़ी, लोहे के पाइप और डंडो से देवा के ऊपर आठ से 10 लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल देवा की बाद में मौत हो गई। इसके शव को कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था। जहां आज समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है। इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है।

ज्ञात हो कि कोटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के चलते उसके समर्थकों ने शवगृह के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बोराबास गांव के निवासी देवा गुर्जर की हत्या हुई थी, शव का कोटा में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हंगामे के बाद हालात यहां कैसे पैदा हो गए थे।

वहीं इस हंगामे की पूरी घटना पर एसपी कोटा केसर सिंह शेखावत ने कहा कि आर.के. पुरम थाना क्षेत्र के बोराबास गांव के निवासी देवा गुर्जर की हत्या हुई थी, शव का कोटा में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। कुछ लोगों ने बोराबास गांव के पास सड़क पर आकर रोड जाम करने की कोशिश की थी, पुलिस भेजी गई। स्थिति नियंत्रण में है। जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button