स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं सिमरनजीत कौर, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंकी और विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलस्ट सोनिया चहल का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है.
इसके साथ द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए महिला टीम की सहायक कोच संध्या गुरंग और नेशनल युवा हेड कोच भास्कर भट्ट का नाम भी भेजा है.
सिमरनजीत (60 किलो) 2018 विश्व चैंपियनशिप बॉन्ज मैडल चैंपियन है और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी चार भारतीय महिला बॉक्सरों में से हैं.
सोलंकी (57 किलो) ने 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मैडल अपने नाम किया था वही चहल (57 किलो) ने उसी वर्ष विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल अपने नाम किया. वो पूर्व नेशनल विजेता भी हैं.
ये दोनों हालांकि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके. बीएफआई महासचिव हेमंत कलीता ने बोला कि, पिछले चार वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर ये तीन नाम तय हुए हैं.
पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में बॉन्ज मैडल चैंपियन मनीष कौशिक और लवलीना बोरगोहेन को अर्जुन अवॉर्ड मिले थे. नेशनल खेल अवार्ड्स के लिए नामांकन भेजने की आज अंतिम तारीख थी. अवॉर्ड 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन दिए जाते हैं जो दिग्गज प्लेयर और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है.