व्यापार

ग्लोबल मार्केट में अनवील हुई नई पोलस्टार 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी, देगी 620 किमी की रेंज

ऑटो डेस्क: स्वीडिश-चीनी वाहन निर्माता Polestar ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Polestar 3 को अनवील कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की अनुमानित कीमत 69 लाख रूपए की होगी और यह एसयूवी मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी की इलेक्ट्रिक कार्स को टक्कर देगी। कंपनी द्वारा इस कार को Nvidia के ड्राइव कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक SUV के एक्सटीरियर में में सामने की तरफ Volvo और Polestar की ट्रेडमार्क, LED DRL, 21-इंच के अलाय व्हील्स, पैनोरमिक दिया गया है। वही इसके रियर में सी-शेप्ड टेल-लैंप और एलईडी लाइट बार शामिल किए गया है। इंटीरियर की बात करें तो Polestar 3 में एक स्टैंडर्ड ड्राइवर-असिस्ट पैकेज, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन और अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जाएगा। इसके अलावा इस कार की लॉन्चिंग के बाद कंपनी इसमें पायलट पैक का ऑप्शन भी देगी।

Polestar ईवी ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा संचालित किया जाएगा जो संयुक्त रूप से 517hp और 910Nm तक का उत्पादन करेगा।े कंपनी का यह दावा है कि 111 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक WLTP पर 620 किमी की रेंज प्रदान करेगी। फीचर्स की बात करें तो कंपनी के अन्य मॉडल पोलस्टार 2 की तरह ही पोलस्टार 3 में गूगल का मूल एंड्रॉइड ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।

पोलस्टार के मुताबिक, कार में एक एडजस्टेबल पेडल ड्राइव, रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक टॉर्क वेक्टरिंग डुअल क्लच फंक्शन दिया गया है। इसी के साथ रियर इलेक्ट्रिक मोटर के लिए एक डिकपलिंग फंक्शन भी उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button