अन्तर्राष्ट्रीय

मुल्ला बरादर के मरने की खबर को तालिबान ने बताया अफवाह

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के डिप्टी पीएम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के मरने की खबर पर तालिबान ने एक ऑडियो जारी कर इसे झूठ और अफवाह बताया है। जानकारी के मुताबिक पंजशीर के नॉर्दन फ्रंट ने यह दावा किया कि राष्ट्रपति भवन में सत्ता को लेकर हुए संघर्ष में मुल्ला बरादर मारा गया और गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी घायल हो गया है।

सोशल मीडिया पर बरादर के मरने की खबर तेजी से वायरल होने पर तालिबान ने सफाई देते हुए कहा कि मुल्ला बरादर की मौत नहीं हुई है, यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है, जिसके बाद मुल्ला बरादर ने भी ऑडियो टेप जारी कर अपने जिंदा होने के सबूत दिए। मुल्ला बरादर ने इसे प्रोपेगेंडा करार दिया। बरादर ने कहा है कि मेरी मौत के बारे में सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से फैल रही है। पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार दौरे कर रहा हूं। मैं इस वक्त जहां हूं, वहां बिल्कुल सही-सलामत हूं।

मुल्ला बरादर ने आगे कहा है कि मीडिया हमेशा दुष्प्रचार करता है, इसलिए मीडिया के झूठ को नकारें और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अफगानिस्तान में कोई समस्या नहीं है।

Related Articles

Back to top button