अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार करोड़ के करीब पहुंची

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली: चीन के वुहान से निकाले कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है अब दुनियाभर में करीब चार करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 3.98 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.12 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े— कोरोना-19: देश में तेजी के साथ घट रहा है कोरोना संक्रमण 

इस वैश्विक महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 81.54 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55,722 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब 75.50 लाख हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना के कुल 7.72 लाख सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 66.63 लाख लोग इससे स्वस्थ हो चुके हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button