एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 11,874 बढ़ी, 654 की मौत
नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की लगातार बढ़ रही संख्या के बावजूद पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या 11,874 बढ़ गयी है तथा 654 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस दौरान 35,175 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 9,52,743 हो गयी है। इसी अवधि में संक्रमण के नये मामलों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में 11,874 की वृद्धि हुई जिससे इनकी संख्या 4,96,988 हो गयी। मृतकों की संख्या 33,425 हो गयी है।
मंत्रालय ने आज अपनी वेबसाइट में बदलाव करते हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा नहीं दिया है। उसमें केवल सक्रिय मामले, संक्रमणमुक्त हुए लोग और मृतकों का आंकड़ा दिया गया है।
देश में कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें के दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आयी है। इस दौरान 8,706 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,21,944 हो गयी। इससे सक्रिय मामले घटकर 1,47,896 रह गये तथा 227 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 13,883 हो गया। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 1,193 बढ़कर 54,896 हो गये तथा 77 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3571 हो गयी। इस अवधि में 5,723 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 1,62,249 हो गया।