अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले, मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही

कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को कोरोना के 40,000 से अधिक नए मामले सामने आए और 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिसमें देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में 16 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कुल 5,073,311 मामले दर्ज किए गए और 6,693 लोगों की मौत हुई हैं और गुरुवार दोपहर तक लगभग 435,702 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई अस्पतालों में 3,138 कोरोना मामलों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 126 गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती हैं । पिछले एक हफ्ते में हर दिन औसतन 49,474 नए मामले सामने आए हैं। सभी मामलों की औसत आयु 30 साल है और मृत्यु की औसत आयु 83 है।

देश में अब तक लगभग 69 प्रतिशत पात्र आबादी को बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं। एक राज्य में शुक्रवार को फेस मास्क की अनिवार्यता लगभग 9 महीने बाद हटा दी गई है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (एसए) में लोगों को अब अधिकांश सार्वजनिक इनडोर स्थानों पर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।

अस्पतालों, वृद्ध देखभाल सुविधाओं और सार्वजनिक परिवहन जैसी उच्च जगहों में अभी भी मास्क जरूरी है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पीटर मालिनौस्कस ने कहा कि नए नियम लोगों को अधिक विकल्प देंगे। उन्होंने कहा, “बेशक, अगर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लोग मास्क पहनना जारी रखना चाहते हैं, तो उनके पास वह विकल्प है।”

Related Articles

Back to top button