राज्य

स्विमिंग पूल, लग्जरी गाड़ियां, महिला सरपंच के यहां पड़ा छापा तो हैरान रह गए अफसर

लोकायुक्त अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला सरपंच के यहां छापा मार दिया। इस छापे में ऐसे-ऐसे खुलासे हुए जिसे देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। उन्होंने महिला सरपंच की काली कमाई का चिट्ठा खोल दिया और करोड़ों की संपत्ति उजागर की है। आलीशान बंगला, स्विमिंग पूल, लग्जरी गाड़ियां समेत तमाम जमीनों की रजिस्ट्री भी मिली है। लोकायुक्त ने करीब 11 करोड़ की संपत्ति पकड़ी है।

दरअसल, यह मामला रीवा जिले का है। जिले के हुजूर तहसील के बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के घर लोकायुक्त की टीम ने अचानक छापेमारी की। रीवा के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुधा सिंह के स्वामित्व वाली विभिन्न संपत्तियों पर छापेमारी की गई और 11 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया गया। इसमें दो बंगले, 30 वाहन, मशीनरी, 36 प्लॉट और एक स्विमिंग शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, जब लोकायुक्त की टीम ने संपत्ति पर छापा मारा, तो वो यह देखकर हैरान रह गए कि सिर्फ प्रारंभिक जांच में ही महिला सरपंच से 11 करोड़ रुपये की संपत्ति सामने आई है। लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच के बैजनाथ गांव और गोरहम में शारदापुरम के आवास में स्विमिंग पूल के साथ एक एकड़ के आलीशान बंगले का खुलासा किया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि सरपंच जेसीबी, डंपर, क्रशर और मिक्सर मशीन के साथ-साथ सोने और चांदी के आभूषण सहित कुछ बीमा पॉलिसियों की भी मालिक हैं। लोकायुक्त पुलिस परिवार से संबंधित संपत्तियों की भी जांच कर रही है। यह भी बताया गया कि अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बाद और बेनामी संपत्तियां सामने आ सकती हैं।

बेहिसाब संपत्ति में स्विमिंग पूल वाला बंगला भी शामिल है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही दूसरे बगंले की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई गई। इसके अलावा 20 लाख रुपये के आभूषण और 80 लाख रुपये के 36 भूखंडों के दस्तावेज भी बरामद किए गए। अधिकारियों ने 3.50 लाख रुपये की नकदी, 12.53 लाख रुपये की बैंक जमा और बीमा पॉलिसियों का भी खुलासा किया।

इतना ही बरामद मशीनरी और वाहन की कीमत सात करोड़ रुपये आंकी गई है। मशीनरी में दो स्टोन क्रशर, एक मिक्सर मशीन और एक ईंट मशीन शामिल हैं। फिलहाल लोकायुक्त की टीम अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सरपंच सुधा के पति ठेकेदार हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने न्यायालय से सर्च वारंट लिया और छापेमारी शुरू कर दी। यह भी बताया गया है कि अभी और भी खुलासे सामने आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button