राज्य
दिल्ली में कड़ाके की ठंड का आगाज, सीजन की सबसे सर्द थी बीती रात
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। शुक्रवार की रात ने ये बता दिया है कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का आगाज हो चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जहां तापमान गिरकर 8.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी तापमान में भारी गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर फिर से बढ़ गया और AQI ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया।