नई दिल्ली: कुछ समय पहले दिल्ली के ‘बाबा का ढाबा’ नाम से एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसको गौरव वासन ने बना कर शेयर किया था।
जिसके बाद कई लोगों ने ‘बाबा का ढाबा’ की आर्थिक मदद की और गौरव वासन को खुद कांता प्रसाद से दुआएं दी थी लेकिन अब ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है कि गौरव ने मदद के लिए अपना, अपने परिवार और दोस्तों का एकाउंट नम्बर यूट्यूब पर दिया था।
यह भी पढ़े: डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक हुए आइसोलेट, जानें क्या है वजह – Dastak Times
जिसके चलते पैसों में धांधली की गई है। बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने कहा कि लोगों ने उनकी मदद करने के लिए गौरव वासन के शेयर किये बैंक खातों में पैसे दान किये है। लेकिन वो पैसा उन तक नहीं पहुंचा है।
उनका आरोप है कि पूरा दान किया पैसा गौरव नेे खुद अपने पास रख लिया है। और उन्हें और मदद करने वाले लोगों को वो धोखा दे रहा है।
आपको बता दें, अक्टूबर में बाबा का ढाबा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। कोरोना के चलते आर्थिक तंगी से बुजुर्ग दंपत्ति बेहद परेशान थे। जिसके बाद एक यूट्यबूर ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया था।
वीडियो में रोते हुए बताते है कि वो सुबह 4 बजे उठकर लोगों के लिए खाना बनाते है लेकिन उनका खाना दिन भर में खप नहीं पाता। उनके पास ग्राहक नहीं है। 100 रुपये भी वो कमा नहीं पाते।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।