उत्तर प्रदेशनोएडाराज्य

कुत्ते के मालिक ने कहा- मेरा प‍िटबुल बिल्कुल गुस्‍सैल नहीं है…’ , ज‍िसके काटने से बच्‍चे के चेहरे पर आए 150 टांके

Pitbull Attack News: पुलिस के मुताबिक, संजय नगर स्थित एक पार्क में एक व्यक्ति द्वारा अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के दौरान कुत्ते द्वारा 10 वर्षीय एक बालक पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था. घायल बच्चे के परिजनो द्वारा आज थाना मधुवन बापूधाम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है.

सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया क‍ि गाजियाबाद के संजय नगर में प‍िटबुल कुत्ते के द्वारा एक 10 साल के बच्चे के ऊपर हमला कर उसे काट लिए जाने के बाद उनके परिवार ने गुरुवार शाम पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कुत्ते के मालिक का 5000 का चालान भी नगर निगम के द्वारा काटा गया है. पुलिस के मुताबिक, संजय नगर स्थित एक पार्क में एक व्यक्ति द्वारा अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के दौरान कुत्ते द्वारा 10 वर्षीय एक बालक पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था. घायल बच्चे के परिजनो द्वारा आज थाना मधुवन बापूधाम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है.

राजनगर एक्सटेंशन की CHARMS CASTLE सोसाइटी की लिफ्ट के भीतर बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना सामने आने के बाद आसपास की सोसाइटीज में Owners Associations ने पोस्टर लगा दिए हैं कि कुत्तों को लिफ्ट में ना लेकर जाएं, जब आस पास कोई ना हो तभी लिफ्ट का प्रयोग करें. कुत्ते को बाहर ले जाने के समय सीधा बाहर लेकर जाएं और लौटते समय सीधा घर जाएं, कॉमन एरिया में पालतू जानवरों को ना रखें.

KDP GRAND SAVANNA नाम की सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि घटना के बाद तमाम एहतियात बरत रहे हैं, लिफ्ट के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं। लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही कुछ लोगों ने बताया कि जब उनके बच्चे घर से बाहर जाते हैं तो मन में डर रहता है. वहीं बुजुर्गों का कहना है कि उम्र दराज़ हैं, उतनी फुर्ती और तेज़ी नहीं है इसलिए कुत्तों से बच-बचकर निकलना पड़ता है.

Related Articles

Back to top button