सात्विक-चिराग की जोड़ी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली देश की पहली पुरुष डबल्स जोड़ी
नई दिल्ली: दुनिया की 11वें नंबर की सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बुधवार से शुरू होने वाले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया। सात्विक-चिराग साल के आखिरी बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलने वाली देश की पहली पुरुष युगल जोड़ी है। सात्विक और चिराग इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। जापान के अकिरा कोगा और ताइची सेइतो के भी सेमीफाइनल में हारने के बाद उन्होंने जगह बनाई।
उन्होंने जापानी जोड़ी को ‘रोड टू बाली रेस’ में पछाड़ा। उन्हें कट में प्रवेश के लिए सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक जोड़ी मार्कस एफ गाइडोन और केविन एस को हराना था, लेकिन वो 16-21,18-21 से हार गए। अकिरा और ताइची भी जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से हार गए जिससे भारतीय जोड़ी को जगह मिल गई।
अल्मोड़ा के बीस वर्षीय लक्ष्य सेन इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। वह किदांबी श्रीकांत के साथ एकल में चुनौती पेश करेंगे। चिराग शेट्टी ने क्वालिफाई करने के बाद कहा- हम पहली बार वर्ल्ड टूर फाइनल्स खेलेंगे। दुनिया की शीर्ष आठ जोड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर रोमांचित हूं। सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद।
महिला वर्ग में दारोमदार विश्व चैंपियन पीवी सिंधू पर रहेगा। उनके अलावा अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। सिंधू (2018) यह खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं। साइना नेहवाल 2011 में फाइनल में पहुंचीं थी पर खिताब से चूक गई थी। श्रीकांत और समीर वर्मा नॉकआउट चरण तक पहुंचे हैं।