दंतेवाड़ा: जिले के एआरएमटी ट्रेवल्स किरंदुल की यात्री बस किरंदुल से 05 किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर पेड़ टकराकर पलट गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है लेकिन बस के परखच्चे उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एआरएमटी ट्रेवल्स की यात्री बस सीजी 17 एफ 9195 मंगलवार सुबह करीब 9 बजे किरंदुल बस स्टैंड से सवारी लेकर सुकमा के लिए रवाना हुई थी। किरंदुल से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर मोड़ के पास बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलट गई।
यह भी पढ़े: 15वें वित्त आयोग ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपी रिपोर्ट
किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरवा ने बताया कि चालक का जूता क्लच में फंस गया और स्टेरिंग सीधा हो गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।