42 लाख का सोना गुदा में छिपाकर ले जा रहा था यात्री, एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ा गया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को इम्फाल हवाईअड्डे पर पेट में सोने का पेस्ट रखकर ले जा रहे आदमी को हिरासत में लिया। यह यात्री अपनी गुदा में 900 ग्राम से अधिक वजन और लगभग 42 लाख रुपये का सोना रखकर ले जा रहा था। करीब 909.68 ग्राम वजन का सोना सुरक्षा बलों ने चार पैकेट में बरामद किया।
अधिकारियों ने अपने बयान में कहा गया है कि सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर बी ने एक यात्री की तलाशी लेते समय महसूस किया कि उसके मलाश्य के अंदर कुछ मौजूद है। यात्री की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है, जो केरल के कोझीकोड का निवासी है। यह दोपहर 2:40 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से इम्फाल से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था।
अधिकारियों ने कहा कि उसे सुरक्षा होल्ड एरिया से पूछताछ के लिए ले जाया गया, लेकिन वहां वह “संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।” अधिकारियों ने कहा कि उसके बाद उसके निचले शरीर का एक्स-रे करने के लिए चिकित्सा परीक्षा कक्ष में ले गए। जब रिपोर्ट आई तो सब हैरान रह गए। रिपोर्ट में आदमी के पेट में सोने के पेस्ट के पैकेट दिखाई दिए। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बाद में यात्री ने अपना जुर्म कबूल किया।