पंजाब

मौत के मुंह से बाहर आए शख्स ने सुनाई 30 सेकेंड के खौफनाक मंजर की कहानी

लुधियाना : गैस लीक कांड में मौत के मुंह से बच कर आए गौरव गोयल ने “पंजाब केसरी” की टीम से बात करते हुए प्रशासन पर ही कई गंभीर आरोप लगाए। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई-भाभी और मां सहित 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि प्रशासन ही है। उसने बताया कि वे अलीगढ़ के रहने वाले हैं। मगर लुधियाना में करीब 25 वर्षों से रह रहे हैं। उनके घर के आसपास कई फैक्ट्रियां हैं जोकि कई तरह के कैमिकलों का इस्तेमाल करती हैं। फैक्टरियों का तेजाबी पानी और कैमिकल युक्त रसायण एवं गंदा पानी सीधा गटर के अंदर ही डाल दिया जाता ह। उनके इलाके में ऐसी बदबू काफी समय से आती रही है। उसने बताया कि इस संबंधी उन्होंने नगर निगम और प्रशासन को शिकायतें भी कीं लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी का नतीजा है कि आज 11 लोगों की जान चली गई।

रविवार हुए मौत के मंजर को बताते हुए गौरव ने बताया कि वे रोजाना सुबह करीब 5 बजे दुकान खोल देते थे क्योंकि सुबह-सुबह उनके पास दूध आता था। अन्य छोटे दुकानदार और सप्लाई करने वाले उनसे ही दूध लेकर जाते थे। इसके अलावा इलाके के लोग भी उनकी दुकान से ही दूध लेते थे। सुबह करीब 7 बजे बाकी परिवार वाले अपने-अपने कमरे में ही थे। इस दौरान अचानक गंदी बदबू हवा में फैल गई। जोकि गटर की तरफ से आ रही थी। इससे उसकी सांस फूलना शुरू हो गई और देखते ही देखते उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो उसने अपने भाई को बुलाया।

उसकी आवाज सुनकर भाई, भाई और मां बाहर आए थे जोकि 30 सेकेंड में एक-एक कर नीचे गिरते गए और वह भी नीचे गिर गया था। जब उसे होश आया तो वह अस्पताल में था। उसे फिर पता चला कि गैस चढ़ने से उसकी मां, भाई और भाभी की मौत हो चुकी है। गौरव बात करते हुए रो पड़ा और बोला कि मंजर याद करते हुए उसकी रूह कांप जाती है। भगवान ऐसा किसी के साथ भी ना करे। गौरव ने प्रशासन से मांग की कि उसके भाई का 8 महीने का बेटा है, प्रशासन की तरफ से उसकी पढ़ाई का खर्च दिया जाए। गौरव ने कहा कि ये फैक्ट्रियां सीधा-सीधा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करती आ रही है। कार्रवाई के नाम पर आज तक सिर्फ खानापूर्ति ही होती रही है। किसी भी अधिकारी एवं राजनीतिक व्यक्ति ने इन पर ठोस कार्रवाई करवाने की कभी जहमत नहीं उठाई।

Related Articles

Back to top button