सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: बोलेरो में सवार संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें अब आईं सामने
नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) की हत्या में पहली बार बोलेरो में सवार संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें अब सामने आई हैं।
दरअसल हरियाणा के फतेहाबाद से मानसा जाते वक्त रास्ते में पेट्रोल पंप के CCTV में संदिग्ध दिख रहे हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर आ रही है कि हत्याकांड में शामिल दो शार्प शूटर सोनीपत के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि बता दें कि, रविवार को सिद्धू मूसेवाला की उनके गांव के बाहर बदमशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चलता है कि सिद्धू मूसेवाला को 20-25 गोलियां लगी थीं और उसके शरीर पर छर्रे लगे थे और बाएं फेफड़े और लीवर पर घातक गोलियां लगी थीं। वहीं बिश्नोई गैंग के गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रविवार को लोकप्रिय पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।