उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

ताज की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, व्यू प्वाइंट से उड़ाया ड्रोन, सोशल मीडिया पर मैसेज के बाद हरकत में आई पुलिस

आगरा: ताजमहल की सुरक्षा में बुधवार की रात एक बार फिर सेंध लगी। मेहताब बाग के पास बने एडीए के ताज व्यू प्वाइंट से ड्रोन उड़ाया गया। यह जगह ताजमहल के 500 मीटर की परिधि में आती है। यहां ड्रोन प्रतिबंधित है। ड्रोन उड़ाने की खबर से खलबली मच गई। ताज सुरक्षा की फोर्स मौके पर पहुंच गई। ड्रोन उड़ा रहे हैदाराबाद के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी थी। पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता था कि यहां ड्रोन प्रतिबंधित है। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। सबसे पहले सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि ताजमहल के पीछे ड्रोन उड़ाया गया है।

जानकारी होते ही ताज सुरक्षा प्रभारी रीना चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। ताज व्यू प्वाइंट से ड्रोन उड़ा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। ड्रोन जब्त किया गया। पर्यटकों ने अपने नाम मोहम्मद शमशुद्दीन, शिवा और भीम बताए। पुलिस से कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। उन्हें किसी ने टोका भी नहीं। उनसे पूछा गया कि ताज व्यू प्वाइंट में कैसे आए तो उन्होंने टिकट दिखाई।

Related Articles

Back to top button