पहली बार भारत से बाहर दिखेगी स्वदेशी तेजस की ताकत
नई दिल्ली: भारत की स्वदेशी फाइटर जेट तेजस की ताकत अब यूएई में जल्द दिखेगी। पहली बार तेजस भारत से बाहर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा। यूएई के अल धापरा एयर बेस में 27 फरवरी से 17 मार्च के बीच द डेजर्स फ्लैग 8 का अभ्यास होने जा रहा है। जिसमे भारत का तेजस भी हिस्सा ले रहा है। इस अभ्यास में अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कुवैत, बहरीन, मोरक्क, स्पेन, साउथ कोरिया की वायुसेना हिस्सा ले रही है। भारतीय वायुसेना का भी एक दस्ता यूएई इस अभ्यास में हिस्सा लेने जा रहा है।
भारत की ओर से 5 तेजस फाइटर्स का दस्ता यूएई जा रहा है। जिसमे दो सी-17 ग्लोबमारस्टर इन तेजस को और 110 जवानों को लेकर यूएई के एयरबेस पहुंच चुका है। ऐसा पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग एक्सरसाइज में तेजस हिस्सा लेगा। विंग कमांडर आशीष मोघे ने बताया कि हमारा लश्र्य इस विविध फाइटर अभ्यास में हिस्सा लेना और सर्वश्रेष्ठ चीजों को सीखना है। दरअसल मलेशिया ने हाल ही में साउथ कोरिया के एफए-50 फाइटर की जगह भारत के तेजस को वरीयता दी और भारत के साथ 18 लाइट अटैक एयरक्राफ्ट की 920 मिलियन की डील की है। इस डील के तुरंत बाद यह अभ्यास होने जा रहा है। भारत की ओर से अर्जेंटीना मिश्र के साथ ही इस जेट की डील को लेकर चर्चा चल रही है।