

इन लोगों ने संघ की वार्षिक बैठक कराने और ट्रायल संघ के मैदानों पर कराने की मांग के साथ यह भी मांग की संघ के निर्णय संघ की वार्षिक बैठक में लिए जाए। इन अंसतुष्ट क्लबों के पदाधिकारियों ने कहा कि ने 13 नवम्बर को सुबह 10ः30 बजे संघ के बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर में स्थित कार्यालीय में संघ के अध्यक्ष व सचिव से भेंट करेंगे। बैठक में अरशी रजा, अभिजीत सिन्हा, हैदर रजा, सुमित गुप्ता, राकेश जोशी, मोहम्मद वसी, संतोष कुमार, सुनील शुक्ला, तुषार सिन्हा, सूफियान खान, तरूण मिश्रा, आलोक पुरी, नदीम जाफरी, कमर रजा, आरिफुल हसन, व तौफीक अहमद मौजूद थे।