उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

हरख के प्रधानों ने एक माह का मानदेय राहत कोष में दिया


ज़ैदपुर बाराबंकी: विकास खंड हरख के सभी ग्राम प्रधानों ने उत्तर प्रदेश कोविंड केयर फंड में एक माह का मानदेय की धनराशि जमा की है। जिसमें ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष वह आज पूरा प्रधान ने मानदेय से भी अधिक रुपये कोरोना आपदा राहत कोष में दिए हैं। बीडीओ के नेतृत्व में 2 लाख 74 एक सौ रुपये का चेक मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम को दिया है।

उत्तर प्रदेश कोविंड केयर फंड में हरक ब्लॉक क्षेत्र की 76 ग्राम पंचायतें के सभी प्रधानों ने अपना एक माह का मानदेय 35 सौ रुपये नगद के रूप में एडीओ पंचायत बृजेश कुमार के पास जमा किया था। हरक ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह उर्फ अन्ना वर्मा ने 51 सौ रुपये व अजपुरा प्रधान सोमिल कुमार वर्मा ने 10 हज़ार रुपये प्रधानमंत्री कोरोना आपदा राहत कोष के लिए दिए हैं। इसलिए कुल 2 लाख 74 हाज़र एक सौ रुपये का चेक भारतीय स्टेट बैंक का उत्तर प्रदेश कोविंड केयर फंड के नाम से बनाकर मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम को बीडीओ हेमंत कुमार यादव, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष अन्ना वर्मा ने सौंपा है।

राहत कोष में एक मानदेय देने वाले सभी प्रधानों ने अपनी इच्छानुसार दिया है। जिसमे मुख्य रूप से सोमिल वर्मा,फूल चन्द्र वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि हरिराम,इजहार अहमद, मोहम्मद मुकीम, फतेह मोहम्मद, वीरेंद्र बहादुर वर्मा, सैयद हुसैन, मुनेश्वर कुमार रिंकू,मुकेश कुमार, प्रधान रोहित वर्मा, जयभान वर्मा,रघुनंदन सिंह वर्मा,चंद्रपाल सिंह वर्मा,रंजीत सिंह वर्मा, डॉक्टर देव सिंह, करण सिंह यादव, सोनू सिंह,मोहम्मद जमाल,जगमोहन,अनीता कुमारी,ईश्वर चन्द्र,रामरती,सतीश चंद्र,शशि यादव,हरिनाथ सहित सभी प्रधानों ने अपनी इच्छा अनुसार 1 माह का मानदेय दिया है।

Related Articles

Back to top button