जीवनशैलीस्वास्थ्य

झाइयों की समस्या चुटकियों में होगी दूर, चंदन के तेल से बनाएं ये उत्तम फेस पैक

स्मार्ट और खूबसूरत दिखना हर महिला की चाह होती है। परन्तु ऐसा भी होता है की काम की वजह से और जिम्मेदारियां निभाते- निभाते कई बार ऐसा होता है की वह अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रख पाती है। इस वजह से उनको त्वचा से जुड़ी कई सारी दिक्क्तों सामना करना पड़ता है। जैसे की पिगमेंटेशन यानी झाइयां। वैसे तो इसे मेकअप की सहायता से इसे छुपा लिया जाता है पर ये इसका परमानेंट इलाज नहीं है। इस वजह से प्राकृतिक तौर से इसे हटाना जरुरी है। आपको बताते है चंदन का एक उपाय जिसके इस्तेमाल से झाइयों को दूर करने में सहायता मिलेगी और इस नैचुर फेस पैक से चेहरे का निखार भी बढ़ेगा।

फेस पैक:-

त्‍वचा में ज्‍यादा मेलानिन बनना भी झाइयों की वजह हो सकती है। अगर आप चंदन का तेल त्वचा पर लगाती हैं तो आपको इस परेशानी से राहत मिल सकती है। चंदन के तेल में अल्‍फा-सैंटालोल मौजूद होता है। यह त्‍वचा में मेलानिन के प्रोडक्‍शन को रोकता है। इतना ही नहीं, अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्‍बे हैं तो वह भी इस तेल का इस्तेमाल करने से दूर हो जाते हैं। इस बात का अधिक ध्‍यान रखें कि चंदन के तेल को कभी भी सीधे फेस पर मत लगाएं। चंदन के तेल को नारियल के तेल के साथ मिलकर करके या फिर इसका फेस पैक बना कर ही चेहरे पर लगाएं। ये रहा चंदन के तेल से बनने वाला फेस पैक और इसे बनाने का तरीका –

फेस पैक बनाने का सामान :-

2 से 3 ड्रॉप्‍स चंदन का तेल
एक छोटा चम्‍मच मिल्‍क पाउडर
एक छोटा चम्‍मच गुलाब जल

फेस पैक बनाने का ट्रिक्स:-

एक बाउल लें और उसमें मिल्‍क पाउडर डालें | इसमें चंदन के तेल की बूंदे और गुलाब जल डालें। अब इसे अच्‍छी तरह से मिला करके स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट तक इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा रहने दें। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें। बाद में चेहरे को टॉवल से पोछ कर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इस फेस पैक को आप सप्ताह में 3 बार चेहरे पर लगाए । इसका फर्क आपको खुद नजर आएगा।

Related Articles

Back to top button