उत्तर प्रदेशराज्य

बारात दरवाजे पर पहुंची लेकिन दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, दूसरे दूल्हे को बुलाकर लिए 7 फेरे

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दुल्हन के सामने जैसे ही दूल्हा घोड़ी से आया तो दुल्हन का इरादा ही बदल गया. उसने दूल्हा पसंद नहीं होने की बात कहकर शादी करने से इंकार कर दिया. उसके बाद शादी में दोनों ही पक्षों के लोग हैरान रह गए.इस दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे खूब समझाया लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद दुल्हन ने उस लड़के के साथ सात फेरे लिए जिसके साथ पहले शादी टूट चुकी थी. दूल्हा और दुल्हन पक्ष ने तय शादी से लेकर अब तक के लेनदेने के खर्च वापस लौटाया, जिसके बाद बारात वापस लौटी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला आगरा जिले में बरहन थाना इलाके का है. जहां की रहने वाली युवती की शादी फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र के पचमान शहपुर गांव के रहने वाले युवक से साथ तय हुई थी. ऐसे में किसी बात पर एक हफ्ते पहले ही शादी का रिश्ता टूट था. इसके चलते लड़की के परिजनों ने आनन-फानन में उसकी शादी ताजंगज थाना इलाके के युवक से तय तारीख को तय कर दी गई थी.

वहीं, बीते 16 फरवरी की रात दूल्हा बड़ी धूमधाम के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर आ गया. दुल्हन पक्ष ने उनका स्वागत किया. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था.जैसे ही दूल्हा घोड़ा चढ़कर जयमाल के लिए मंच पर दुल्हन के सामने लाया गया.तभी दुल्हन की दूल्हे पर नजर पड़ी. इस दौरान दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया. इसलिए शादी नहीं करना चाहती है. पहले तो उसको काफी समझाया गया, लेकिन दुल्हन मानने को राजी नहीं हुई.थक हार कर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष से बात कर शादी न करने की बात बता दी, जिसके बाद दोनों ही पक्षों के रिश्तेदार हैरान हो गए.

इस दौरान शादी टूटने पर दोनों पक्षों के हुए खर्चो के लेनदेन का निपटारा भी हो गया. इसके बाद दूल्हा समेत पूरी बरात बैरंग वापस लौट गई. बताया जा रहा है कि, बारात वापस होने के चलते घर सबको सदमा लग गया. इसी दौरान दुल्हन के परिवार वालों ने इसकी जानकारी बीते हफ्ते शादी टूटी थी. इस बार युवक के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. जहां अगले ही दिन वह बरात लेकर वापस आ गए. इसके बाद धूमधाम से शादी की गई, जिसके बाद दू्ल्हा दुल्हन को विदा कर अपने साथ ले गया.

Related Articles

Back to top button