हैदराबाद के राशिद और मुंबई के पोलार्ड के बीच होगा असली मैच
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच दिल्ली में होगा. इस सत्र में हैदराबाद की टीम सात मुकाबलों में से अभी तक सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर सकी है और दो पॉइंट्स के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है.
वही मुंबई ने चेन्नई में हुए लीग के शुरुआती मुकाबलों के बाद अपने प्रदर्शन में निरंतरता हासिल की है. इस मैच में मुख्य मुकाबला हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान और मुंबई के पॉवर हिटर बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के बीच हो सकता है.
वही क्विंटन डी कॉक और कप्तान रोहित शर्मा भी बेहतरीन लय में हैं. इसके चलते मुंबई जीत की दावेदार मानी जा रही है. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच से पहले अचानक अपनी कप्तानी में बदलाव करते हुए डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाकर विलियम्सन को टीम का कप्तान बनाया गया.
फ्रेंचाइजी ने वार्नर को कप्तान से हटाने के अलावा उन्हें राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से भी बाहर किया था. वही हैदराबाद को राजस्थान से 55 रनों से हार मिली थी.
विलियम्सन की अगुवाई में हैदराबाद की गेंदबाजी साधारण रही और राजस्थान के जोस बटलर ने बेहतरीन शतक मार दिया. हैदराबाद अगले मैच में अफगान स्पिन मोहम्मद नबी की जगह जेसन होल्डर को टीम में जगह दे सकता है. नबी को वार्नर की जगह टीम में जगह मिली थी और वह महंगे साबित हुए थे.
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल , विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जे सुचित.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युधवीर सिंह.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos