स्पोर्ट्स

जापान में ओलंपिक मशाल रिले के प्रोग्राम में क्यों हुआ बदलाव, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होनी है लेकिन जापान में बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले के प्रोग्राम में बदलाव हुआ है.

इसके साथ रविवार सुबह मियाकोजिमा से गुजरने वाली रिले को कैंसिल करने का फैसला किया गया है लेकिन बाकी के चरण प्रोग्राम के मुताबिक ही होंगे. मशाल रिले इस सप्ताह के आखिर में दक्षिणी द्वीप ओकिनावा से गुजरनी थी.

छह हफ्ते पहले हुई मशाल रिले की शुरुआत में लगभग 10 हजार धावक हिस्सा लेंगे. मियाकोजिमा के एक शिक्षक ने एसोसिएटेड़ प्रेस से बोला कि, हम नहीं चाहते कि द्वीप से बाहर का कोई यहां आये, ये इंसानों की जिंदगी का सवाल है.

कोरोना से प्रभावित ओसाका और मात्सुयामा शहर को छोड़कर इसकी मेजबानी लगभग तय प्रोग्राम के अनुसार ही हुई है. वही टोक्यो में हुए छह दिवसीय तैराकी परीक्षण टूर्नामेंट में 46 देशों के 225 प्लेयर हिस्सा ले रहे हैं.

इसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी. जापान की संवाद समिति क्योदो ने जापानी तैराकी महासंघ के हवाले से बोला कि मिस्र की टीम के कोच जापान पहुंचने के बाद कोरोना की चपेट में आये है वही अन्य मेंबर जाँच में नेगेटिव निकले है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button