राज्यराष्ट्रीय

पिता की गिफ्ट की हुई स्कूटी बेटी के लिए बनी शर्मिंदगी का कारण, अब परिजन अधिकारियों से लगा रहे मदद की गुहार

नई दिल्ली: ‘SEX’ वाली स्कूटी.. आप भी सोच में पड़ गए होंगे। दरअसल पिता ने बेटी के कॉलेज जाने के लिए नया स्कूटी खरीदकर गिफ्ट किया। लेकिन अब यही स्कूटी मुसीबत और शर्मिंदगी की वजह बन गया है। आलम यह है कि पिता अब आरटीओर का दफ्तर और अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है।

दरअसल, यह वाकया दिल्ली की एक कॉलेज जाने वाली छात्रा के साथ हुआ है। पिछले महीने बेटे के जन्मदिन के लिए पिता ने अपनी जमा पूंजी बेटी की खुशी में लगा दी। कॉलेज जाने के लिए पिता ने स्कूटी बुक कर दी। यहां तक तो सब कुछ ठीक था। वहीं दिक्कत गाड़ी के नंबर से शुरू हुई। दरअसल छात्रा की गाड़ी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला उसके बीच के अंको में S.E.X अल्फाबेट्स थे।

जो अब मुसीबत और शर्मिंदगी की वजह बन गया है। गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखे S.E.X. अल्फाबेट्स कई लोगों को अटपटा लगने लगा। फिर क्या होना था रास्ते में आने-जाने वाले कई लोगों ने प्रीति के भाई पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। दिल्ली के आरटीओ के एक अधिकारी का कहना है कि इस सीरीज के 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों को नंबर अलॉट हुए हैं। वहीं अब इसे हटाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में अब सवाल यह है कि इस समस्या का समाधान कैसे होगा। कमिश्नर ऑफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया।

Related Articles

Back to top button