स्पोर्ट्स

यूएई में होंगे आईपीएल के बचे हुए मुकाबले

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों को सितम्बर-अक्टूबर के बीच यूएई में कराने के फैसले को हारी झंडी मिल गयी है.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है इस फैसले के पीछे कहा जा रहा है कि सितम्बर-अक्टूबर में भारत में आमतौर पर मौसम खराब रहता है.

ये भी पढ़े : बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर लिया फैसला, घरेलू प्लेयर्स के मुआवजे पर चर्चा नहीं

बताते चले कि बायो बबल में कई प्लेयर्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद चार मई को बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया था. इस बैठक से पहले बीसीसीआई ये संकेत दे चुका था कि यूएई में ही आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच हो सकते हैं.

ये भी पढ़े : टी-20 वर्ल्डकप के लिए अभी फैसला नहीं, एक माह बाद फिर एसजीएम की तैयारी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बोला था कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबले 3 हफ्ते में खत्म होंगे जिसमें 10 डबल हेडर मैच भी हैं. अधिकारी के अनुसार, लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गयी है.

18 सितंबर शनिवार है, 19 सितंबर रविवार है. लिहाजा, बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा. इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button