स्पोर्ट्स

पीएसएल के बचे हुए मैचों की मेजबानी कराची में होगी

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में लीग के दौरान छह प्लेयर्स और एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते पिछले सप्ताह पोस्टपोन की गयी पीएसएल का आयोजन अब जून में होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और छह क्लबों के मालिकों के फैसले के अनुसार बाकी 20 मैच कराची में होंगे जहां पहले 14 मैच हुए थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की 26 जून को इंग्लैंड रवानगी से पहले ये मैच होंगे.

रिपोर्ट के अनुसार लीग को पोस्टपोन करने का फैसला पीसीबी और फ्रैंचाइजियों के बीच हुई आपात मीटिंग के बाद लिया गया. पीएसएल के दौरान अभी तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव निकले गहैं, जिनमें से छह प्लेयर हैं.लीग में कुल 34 मैच होने थे, वही सिर्फ 14 ही मैच खेले गये. पीसीबी ने बोला कि लीग के अधिकतर मामले दो विभिन्न टीमों से निकले हैं. पीसीबी में कोरोना का पहला मामला एक मार्च को सामने आया था.

पीसीबी ने बोला था, हम सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित रूप से रवाना होने पर ध्यान देंगे जिसमें रिपोर्ट पीसीआर टेस्ट, टीके और आइसोलेशन भी है. इससे पहले पीसीबी ने एक बयान में बोला था कि दो टीमों के तीन और प्लेयर पॉजिटिव निकले हैं और वे दस दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे.

पीसीबी को ये फैसला लेना पड़ा क्योंकि कुछ विदेशी प्लेयर्स और स्थानीय टीम अधिकारियों ने मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की थी. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला डैन क्रिस्टियन ने तुरंत स्वदेश वापसी की थी. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में आ रही लगातार बढ़ोतरी की वजह से पीएसएल का मौजूदा सीजन हाल में पोस्टपोन हुआ था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button